Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की बेल पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- 'हरियाणा में AAP के...'
Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की बेल पर हरभजन सिंह ने कहा है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान आएगी.
Harbhajan Singh On Delhi CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. हरभजन सिंह ने कहा कि खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान आएगी और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को पंख लगेंगे. वे लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइंया ने कथित शराब घोटाला मामले में जमानत दे दी है. हालांकि, दोनों जजों की सीबीआई की गिरफ्तारी पर राय अलग-अलग है. कोर्ट ने कहा कि "चूंकि चार्जशीट दायर हो चुकी है और ट्रायल निकट भविष्य में पूरा नहीं होने वाला है, इसलिए उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने की कोई वजह नहीं है." केजरीवाल को 10 लाख रुपये मुकले पर जमानत मिली है.
Glad that our beloved leader Shri @ArvindKejriwal Ji got bail in Supreme Court. This will definitely rejuvenate the party workers and give wings to @AamAadmiParty campaign in Haryana. He will continue to dedicate himself to serve the people🙏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 13, 2024
ईडी केस में मिल चुकी है जमानत
बता दें केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की थीं. इनमें एक जमानत याचिका और दूसरी में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत तो दे दी, लेकिन सीबीआई की गिरफ्तारी को अवैध नहीं ठहराया है. सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था, जब वह ईडी के हिरासत में थे.
इसके बाद उन्हें ईडी केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन सीबीआई केस में गिरफ्तारी की वजह से वह जेल से बाहर नहीं निकल पाए थे. बता दें इससे पहले सीबीआई गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट ने उचित बताया था.
Punjab IAS Transfer: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 10 जिलों के बदले DC