पंजाब उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, अरविंद केजरीवाल बोले- 'हमने वो किया जिसकी उम्मीद...'
Punjab Bypolls Results 2024: पंजाब उपचुनाव में आप ने 3 सीटें जीतीं. अरविंद केजरीवाल ने इसे जनता की जीत बताया और दिल्ली के विकास मॉडल पर विश्वास जताने के लिए पंजाब की जनता को धन्यवाद दिया.
Punjab Bypolls 2024: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. इनमें से तीन सीटों पर सत्ताधारी पार्टी आप ने जीत हासिल की है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी और जनता का आभार जताया.
प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में आज चार में से तीन सीट हमने जीत ली हैं, लेकिन ये सीट हमने नहीं जीती हैं, बल्कि ये जानता की जीत है. 49 दिनों की सरकार में हमने वो कर दिया जिसकी उम्मीद लोगो को नहीं थी और फिर दिल्ली की जानता ने 70 में से 67 सीटे दे दीं."
दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनने की उम्मीद- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "हमने मुफ्त बिजली पानी दिया और शानदार स्कूल बनाए. अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाया. महिलाओं को फ्री बस यात्रा दी. बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा दी और इसी दिल्ली मॉडल को लेकर हम पंजाब गए और 2022 के चुनाव में पंजाब की जानता ने हमारे काम पर विश्वास जताया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई." इन सबका जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.
पहली बार इन सीटों पर जीती आप- भगवंत मान
वहीं, पंजाब उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "आज आप ने काम की राजनीति पर फोकस करवाया. हम अपने काम कर रहे थे, कोई वकील था कोई कॉमेडियन था लेकिन देखा ये बंदा काम कर रहा इसलिए हम सब अपने काम छोड़कर आ गए. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से इस्तीफा न देता और इस राजनीति में न आता तो हम लोग कहां होते. पहली बार हमने इन तीनों सीट पर जीत दर्ज की है."
भगवंत मान का बीजेपी पर तंज
सीएम मानने कहा, "साल 2022 की आंधी में भी हम इन सीटों पर नहीं जीते और बीजेपी की चार सीटों में से एक सीट पर जमानत बची है. अब दिल्ली में 70 में से कितनी सीटों पर जमानत वापस कराओगे?" भगवंत मान ने कहा, "बीजेपी कहा करती है झाड़ू बिखर गई है, लेकिन मैं बता दूं कि झाड़ू से एक दो सीख निकल जाए तो झाड़ू टूटती नहीं, वो सफ़ाई करती रहती है लेकिन झाड़ू से निकली सीख से कमल नहीं बन पाता."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 20 हजार खाली पदों पर जल्द होगी बहाली, LG ने 702 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र