Arvind Kejriwal On Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (16 मार्च) को पंजाब सरकार कामकाज को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनके इस बयान से भगवंत सरकार के भविष्य को लेकर जारी कयासबाजी पर विराम लगा गया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम भगवंत पांच साल का काम पूरा करेंगे. इतना ही नहीं, वह अगले 5 साल का टर्म भी पूरा करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब सरकार ने प्रदेश में नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. पंजाब की जनता हमारे साथ है. नशे के खिलाफ पंजाब में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. नशे के खिलाफ आप सरकार की मुहिम रुकेगी नहीं. यह नशे के कारोबार को पंजाब में पूरी तरह से समाप्त करेगी. उन्होंने नशे के खिलाफ मुहिम को न्याय की लड़ाई करार दिया."
आम आमदी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "आज हमारी आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. 16 मार्च 2022 को मान साहब ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी."
गुरु महाराज के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के अनुसार, "आज हम गुरु महाराज के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने आए हैं. इन तीन वर्षों में उन्होंने हमें रास्ता दिखाया है. हमारा मार्गदर्शन किया है. उन्होंने हमें शक्ति दी है. ताकि हम लोगों की सेवा करते रहें और हम सभी गुरु महाराज के दिखाए मार्ग पर चलें."
पाक नहीं चाहेगा पंजाब में शांति हो- भगवंत मान
पंजाब में नशा के खिलाफ मुहिम को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा, "बीएसएफ ने हमें बताया है कि जब से हमने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम को शुरू किया है, तब से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन में 70 प्रतिशत की कमी आई है. यहां से उन्हें लेने वाला कोई नहीं है."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा कि पंजाब में शांति हो, लेकिन हम लोगों को यकीन दिलाना चाहते हैं कि पंजाब का भाईचारा बनाकर रखेंगे.
देश की बेहतरी के लिए की अरदास
इससे पहले उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ श्री हरमंदिर साहिब जी में मत्था टेककर पंजाब समेत सारे देश की सुख, समृद्धि और शांति के लिए अरदास की.
NSA हटाकर असम की जेल से पंजाब लाए जाएंगे अमृतपाल सिंह के साथी, इस मामले में चलाया जाएगा केस