Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत चन्नी को बताया नौटंकी, कांग्रेस को कहा- 'इंडियन नेशनल सर्कस'
Punjab News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत चन्नी के आरोपों का जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल ने चन्नी पर अलग ही अंदाज में चुटकी ली.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और सत्ताधारी कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के आरोपों का जवाब दिया है. केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ना मुझे गिल्ली डंडा खेलना आता है और ना ही दूध निकालना आता, लेकिन मैं स्कूल और हॉस्पिटल बनाना जानता हूं.
अरविंद केजरीवाल चन्नी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जब पंजाब के सीएम ने उन्हें बाहरी कहा था. केजरीवाल ने कहा, ''मैं उनसे सहमत हूं, मुझे गिल्ली डंडा खेलना, दूध निकालना नहीं आता लेकिन स्कूल बनाने, मोहल्ला क्लिनिक बनाना, अस्पताल बनाना आता है
इंडियन नेशनल कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल ने इंडियन नेशनल सर्कस बताया. आप मुखिया ने कहा, ''ये इंडियन नेशनल सर्कस है. यह सारे आपस में लड़ रहे हैं. मुक्के चलते हैं इनकी कैबिनेट मीटिंग में. ये पंजाब को कोई भविष्य नहीं दे सकते.''
अरविंद केजरीवाल ने चन्नी को बताया नौटंकी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे बड़ी नौटंकी और ड्रामेबाज सरकार दुनिया में नहीं देखी. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दुनिया के इतिहास में पहला सीएम है जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता है. जब कांग्रेस को लगने लगा कि कैप्टन साहब से हार जाएंगे तो तीन महीने पहले चन्नी साहब को मुख्यमंत्री बना दिया. अब चन्नी साहब ने नए-नए ऐलान करने शुरू किए हैं, भारत के इतिहास में इससे बड़ी नौटंकीबाज और ड्रामेबाज सरकार हमने आजतक नहीं देखी.''
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं. अरविंद केजरीवाल की ओर से भी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पंजाब के हर दौरे पर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं.
Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी, हरियाणा और हिमाचल में इतने नए मामले आए सामने