अरविंद केजरीवाल की CBI रिमांड को लेकर CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, 'आप का नाम भी...'
Arvind Kejriwal CBI Remand: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. इसका तमाम AAP नेता विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मान ने बीजेपी पर हमला बोला है.
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. इस पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है.
सीएम भगवंत मान ने लिखा, "ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जितना मर्जी अत्याचार कर लो. ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई की गिरफ्तारी, बीजेपी के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है. आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले. आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा."
ये तस्वीर तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्ज़ी अत्याचार कर लो।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2024
ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ़्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है।
आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले
आप का नाम भी ज़ालिम में लिखा जाएगा। pic.twitter.com/o9fHVSj0mb
गुरमीत सिंह मीत हेयर की भी आई प्रतिक्रिया
AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की भी अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रिमांड को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी ने पिछले 10 साल में काम किया था, दोबारा सत्ता में आने के बाद ठीक उसी तरह से काम करना शुरू कर दिया है. ये उन लोगों को दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं जो अब बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेक रहे हैं. रात में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की सीबीआई की क्या मजबूरी थी? उन्हें पता था कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल जी को जमानत दे सकता है. बीजेपी कभी नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल बाहर आएं और लोगों की सेवा करें और उनके लिए लड़ें. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, वह बाहर आएंगे और लोगों की सेवा करेंगे.
राघव चड्ढा ने क्या कुछ कहा?
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रिमांड को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जब ईडी के मुकदमे में बेल मिली तो अब अरविंद केजरीवाल जी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. मकसद साफ है- बस किसी भी तरह से अरविंद केजरीवाल को जेल की सलाखों के पीछे रखना है. यह एक बड़ा षड्यंत्र है, यह सरासर अन्याय है, यह राजनैतिक बदलाखोरी की पराकाष्ठा है.
यह भी पढ़ें: Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर वेस्ट उपचुनाव में मैदान में हैं 15 उम्मीदवार, किसके बीच मुकाबला?