Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों को निशाने पर लिया, कहा- आप को हराने के लिए एकजुट हैं अकाली-कांग्रेस
Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों पर आप के खिलाफ एकजुट होने के आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि सभी दल आप को हराना चाहते हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विरोधी दलों पर हमला बोला है. केजरीवाल ने पंजाब में सभी विरोधी दलों के उनके खिलाफ सांठगांठ करने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि विरोधी दलों का एकमात्र लक्ष्य राज्य में सत्ता में आना है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को हराने के लिए एकजुट हो गये हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि विरोधियों को डर है कि यदि आप सत्ता में आती है तो वह राज्य में इन दलों की लूट खत्म कर देगी. केजरीवाल ने कहा, ''हमारी ईमानदार राजनीति को हराने की सांठगांठ कर रहे हैं तो आपको भी उनकी लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति को शिकस्त देने के लिए एकजुट होना चाहिए.''
केजरीवाल ने आगे कहा, ''इस बार, हमे पंजाब को बचाने के लिए वोट देना है. आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट देना है. भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने के लिए वोट देना है. वे लोग पंजाब को उस तरह से लूटते रहना चाहते हैं जैसा कि वे 70 वर्षों से करते आ रहे हैं. अब उन्हें यह डर है कि यदि आप पंजाब में सरकार बना लेगी तो उनकी लूट सदा के लिए बंद हो जाएगी.''
केजरीवाल ने लगाए विरोधी दलों पर आरोप
केजरीवाल ने दावा किया है कि सभी दल सिर्फ आप को हराना चाहते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''हम पंजाब में भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस, अकाली और भाजपा का एकमात्र लक्ष्य आप को हराना है.''
आप की पंजाब इकाई के प्रमुख एवं पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मनसा जिले में प्रचार के दौरान शिअद और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि रेत माफिया, केबल माफिया और ड्रग माफिया को कांग्रेस और शिअद के शासनकाल में संरक्षण मिला.
Punjab Election 2022: राजनाथ सिंह ने किया दावा- पंजाब में चल रही है बदलाव के लिए हवा