Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का काम तेजी से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार (14 मई) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. कुरुक्षेत्र के पिहोवा में दिल्ली के सीएम ने रोड शो करते हुए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने किसान, युवा, महिला समेत हर वर्ग को साधने की कोशिश की. सीएम केजरीवाल ने लोगों को 10 गारंटी देने का जिक्र किया.


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल बनाने का जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट की अपील की.


बिजली की गारंटी


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रचार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त में बिजली देंगे. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमें गारंटी पूरी करनी आती है और हमने दिल्ली और पंजाब में इसे पूरा किया है.


शिक्षा की गारंटी


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश के गांव-गांव में बेहत स्कूल बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएंगे और सभी बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में डालेंगे.


स्वास्थ्य की गारंटी


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आप उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए प्रचार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशभर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि देश के हर गाँव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा. देश के हर ज़िले में Multi Speciality अस्पताल खोलने की बात कही. साथ ही हर व्यक्ति का मुफ्त इलाज, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त में करने का वादा किया.


जमीन को चीन और पाक कब्जे से मुक्ति


कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय ज़मीन को चीन और पाकिस्तान के क़ब्ज़े से छुड़वाया जाएगा.


सेना की मजबूती का वादा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना को और मजबूत करने का वादा किया. उन्होंने ये भी कहा कि Agniveer योजना को बंद किया जाएगा. अग्निवीर योजना के तहत जो भर्ती हुए हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा. सेना में नियमित भर्ती की जाएगी.


किसानों को फसल का पूरा दाम


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसला का पूरा दाम दिया जाएगा. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर सभी फसलों के दाम MSP पर दिलाने का भी वादा किया.


ओपीएस की गारंटी


कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वादा करते हुए कहा कि सरकारी कमचारियों को Old Pension Scheme दी जाएगी.


भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा


सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश में भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जाएगा. दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश को भ्रष्टाचार से निजात दिलाई जाएगी. 


बेरोजगारी हटाने का वादा


सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश से बेरोजगारी दूर करने का भी वादा किया. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक साल में 2 करोड़ रोजगार का इंतज़ाम करेंगे. मैंने दिल्ली में 7 साल में 12 लाख रोज़गार का इंतज़ाम किया है, भगवंत मान ने 2 साल में 50,000 सरकारी नौकरी दी है और प्राइवेट सेक्टर में 3 लाख से ज़्यादा नौकरियों का इंतज़ा किया.


जीएसटी का सरलीकरण


सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश में व्यापार को बढ़ावा देने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि GST का सरलीकरण किया जाएगा. जीएसटी को PMLA से बाहर किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासनिक और Legal व्यवस्था का भी सरलीकरण किया जाएगा.


ये भी पढे़ं:


'अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मैं जेल...', हरियाणा में रैली के दौरान बोले CM अरविंद केजरीवाल