Punjab News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 10 दिसंबर को एक नयी योजना ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ की शुरुआत करेंगे. पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस योजना का लक्ष्य लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है.


‘आप’ की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि योजना के तहत लोगों को उनके घर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें जन्म, विवाह, मृत्यु, आय, आवास, जाति, ग्रामीण क्षेत्र, सीमावर्ती क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान और भू सीमांकन प्रमाण पत्र शामिल हैं.






योजना की शुरुआत 10 नवंबर  को लुधियाना में करेंगे
उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंस, आधार और स्टाम्प पेपर को छोड़कर लगभग सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आती हैं. मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि इस योजना की शुरुआत ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान रविवार (10 नवंबर ) को लुधियाना में करेंगे.


बिचौलियों से भी मुक्ति दिलाएगी
मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि समय और तारीख का निर्धारण हो जाने पर लोगों को ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) प्राप्त होंगे, जिसमें उन्हें जरूरी दस्तावेज एवं शुल्क की जानकारी दी जाएगी.  नागरिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह योजना उन्हें बिचौलियों से भी मुक्ति दिलाएगी. पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था और घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ता था उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगों को बिचौलियों से भी मुक्ति मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Chandigarh News: पीएम मोदी से बात करने का मिला मौका, ट्रांसजेंडर लाभार्थी मोना बोली- 'कभी सोचा नहीं था कि...'