Punjab Municipal Corporation Election Result: पंजाब में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस चुनाव में जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''ये जीत हर पंजाबी के सपनों की जीत है. आपने विकास, ईमानदारी और आगे बढ़ते पंजाब को वोट दिया. नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव में AAP की इस शानदार जीत की पंजाब की जनता, सीएम मान साहब और AAP के हर कार्यकर्ता को ढेरों बधाइयां.''
पंजाब की जनता ने इतिहास रच दिया- AAP
इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया, ''पंजाब में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा. पूरे पंजाब में 961 में से 522 वार्ड जीताकर पंजाब की जनता ने इतिहास रच दिया. आम आदमी पार्टी ने 41 नगर परिषदों और पंचायतों में से 31 पर जीत हासिल की. यह जीत पूरे पंजाब की जीत है.''
भगवंत मान के नतृत्व में पंजाब का विकास जारी- आप
इसमें आगे लिखा गया, ''आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के नेतृत्व में पंजाब का विकास पूरी गति से के साथ जारी था और जारी रहेगा.''
पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए शनिवार (21 दिसंबर) को मतदान हुए और उसके बाद रिजल्ट घोषित किए गए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शनिवार सुबह सात बजे शाम चार बजे तक हुआ. जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हुए उनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं. नगर निकाय चुनावों में 17.75 लाख महिलाओं सहित कुल 37.32 लाख मतदाता मतदान के पात्र थे.
ये भी पढ़ें:
पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-कांग्रेस का दबदबा, जानें कहां किस पार्टी को मिली जीत