Haryana News: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. 19 जून को हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दावा किया है कि वह भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर निकाय चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 29 मई के बाद अपने उम्मीदवारों का एलान करेगी.


आम आदमी पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के लिे कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को चेहरा बनाकर चुनाव मैदान में उतर रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा के लाल को एक मौका केजरीवाल को कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया है.


आम आदमी पार्टी ने 29 मई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली का आयोजन करने का फैसला किया है. इस रैली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और सभी बड़े नेता शामिल होंगे. सुशील गुप्ता ने कहा, ''पार्टी ने सर्वे करके कैंडिडेट सिलेक्ट कर लिए हैं. कुछ नाम अभी प्रोसेस में हैं. 29 मई की रैली के बाद इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी.''


रैली को लेकर हो रहे हैं दावे


आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने कहा है कि उनका दल ही आम आदमी पार्टी के मुद्दों को पहचानता है और 29 मई की रैली गेम चेंजर साबित होगी. वहीं आप नेता चित्रा ने दावा किया कि युवाओं और महिलाओं के पार्टी ज्वाइन करने से हरियाणा में आप हर दिन मजबूत हो रही है.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नज़रें हरियाणा पर हैं. चूंकि अरविंद केजरीवाल हरियाणा से ही आते हैं इसलिए आप उन्हें ही चेहरा बनाकर पेश कर रही है.


Punjab News: भगवंत मान की सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट, गिनाए ये बड़े फायदे