Punjab Election: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस (Congress) की सरकार को सबसे ज्यादा भ्रष्ट और पाखंडी बताया. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने पंजाब के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है. आप मुखिया ने लोगों से आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए एक मौका देने का आग्रह किया.


अरविंद केजरीवाल लंबी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''आपने कांग्रेस को 25 साल और शिअद-भाजपा को 20 साल तक मौका दिया और कई बार उनका शासन आजमाया. हमें आम आदमी पार्टी को 2022 में मौका दें.''


पंजाब के पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री व शिअद के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल लंबी से विधायक हैं. केजरीवाल ने कहा, ''इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद, न तो कांग्रेस ने और न ही शिअद-भाजपा ने राज्य के लिए कुछ किया है. लोगों ने उन्हें कई मौके दिए, लेकिन विनाशकारी परिणाम सबके सामने हैं. इसलिए केजरीवाल को अब एक मौका दें और आप बाकी सभी पार्टियों को भूल जाएंगे.''


अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े दावे


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पंजाब के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और पाखंडी सरकार है, जो हर दूसरे दिन खोखली घोषणाएं करती है. केजरीवाल ने दावा किया, ''चन्नी का कहना है कि बालू के दाम पांच रुपये प्रति क्यूबिक फुट कम किए गए हैं. बिजली सस्ती कर दी गई है और केबल की कीमत भी कम कर दी गई है. लेकिन, असल में लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.''


केजरीवाल ने कहा कि जब से उन्होंने पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है, तब से विपक्षी दलों के नेता उन्हें कोस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि इस पर कुल 10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसी तरह मुफ्त बिजली मुहैया कराने पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह सारा पैसा पंजाब में माफियाओं का सफाया कर प्राप्त किया जाएगा.


Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी, सभी को पक्के मकान देने का वादा किया