Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विरोधी दलों पर गंभीर आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विरोधी दल उन्हें और उनकी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को निशाना बना रहे हैं .पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर तंज करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आजकल उन्हें सपनों में भी केजरीवाल दिख रहे हैं और वह सो नहीं पा रहे हैं.
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी पार्टी और उसके नेताओं की बस यही गलती है कि वे पंजाब में स्कूलों और अस्पतालों की हालत बेहतर करना चाहता हूं. केजरीवाल ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों में आपने यह जरूर देखा होगा कि सभी दल और उनके नेता मुझे और भगवंत मान को अपशब्द कह रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में आए और मुझे एवं आप को अपशब्द कहे.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''सुबह से लेकर देर शाम तक चन्नी ने मुझे और मान को अपशब्द कहे, लेकिन सुखबीर सिंह बादल का नाम नहीं लिया. सुखबीर सिंह बादल ने भी मुझे अपशब्द कहे, लेकिन चन्नी का नाम नहीं लिया. प्रियंका गांधी ने भी मुझे अपशब्द कहे. ऐसा लगता है कि वे सभी मिल गये हैं और हमे निशाना बना रहे हैं.''
ईमानदार सरकार का किया वादा
केजरीवाल ने कहा कि ये सभी प्रतिद्वंद्वी दल आप को नहीं, बल्कि पंजाब को हराना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''ये दल नहीं चाहते हैं कि आप सत्ता में आए. बल्कि वे चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने पिछले 70 साल पंजाब को लूटा है, उसे जारी रखें. उन्हें डर है कि यदि आप सत्ता में आ गई तो उनकी लूट स्थायी रूप से बंद हो जाएगी.''
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से इन दलों को हराने और राज्य को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप राज्य को एक ईमानदार सरकार देगी. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. मतगणना 10 मार्च को होगी.