Punjab News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर खासे एक्टिव हैं. 20 नवंबर को अरविंद केजरीवाल के एक बार फिर से पंजाब पहुंचने की संभावना है. अरविंद केजरीवाल इस बार पंजाब दौरे पर चुनाव से जुड़ा एक और बड़ा वादा कर सकते हैं. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद (Sonu Sood) के बीच मुलाकात की संभावना भी काफी बढ़ गई है.


सोनू सूद ने हाल ही में अपनी बहन के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी यह अब तक साफ नहीं है. सोनू सूद विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से मोगा में ही डेरा जमाए हुए हैं. चूंकि अरविंद केजरीवाल भी मोगा के दौरे पर आ रहे हैं इसलिए दोनों के बीच मुलाकात की संभावना काफी ज्यादा है.


सोनू सूद ने हालांकि साफ किया है कि वह अपना ध्यान फिलहाल फिल्मों पर ही लगाना चाहते हैं. सोनू सूद ने हालांकि अपनी बहन मालविका के लिए वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल मोगा दौरे के दौरान पंजाब की महिला वोटर्स को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. अगर मालविका सूद भी इस दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल होती हैं तो उसे बड़ा फायदा हो सकता है.


सोनू सूद पर हैं आप की नज़रें


अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले अक्टूबर के अपने पंजाब दौरे का फोकस किसानों और व्यापारियों पर रखा था. अरविंद केजरीवाल वादा कर चुके हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसी भी किसान की मौत आत्महत्या से नहीं होगी.


दरअसल, आम आदमी पार्टी को पंजाब में एक ऐसे चेहरे की तलाश है जिसकी अगुवाई में चुनाव को लड़ा जा सके. सोनू सूद पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद करके बड़ा चेहरा बन चुके हैं. आम आदमी पार्टी की नज़रें उन्हें अपने पाले में लाने पर हैं. 


किसानों पर मेहरबान हुई चन्नी सरकार, पराली जलाने के पुराने मामले रद्द, मुआवजा राशि बढ़ाई गई