(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal in Punjab: पंजाब की जनता से अरविंद केजरीवाल ने किया एक और वादा, बोले- आज से ही शुरू होगा काम
Punjab: सीएम केजरीवाल ने कहा, मुझे खुशी हो रही है कि अमृतसर की पवित्र धरती से शिक्षा के लिए काम शुरू हुआ है. मैं वादा करता हूं कि आप सबके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है.
Punjab News: पंजाब में आज यानी 13 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पहले ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन किया है. इसके बाद सीएम अरविंद केदरीवाल ने एक जनसभआ को संबोधित करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ये शुरूआत हुई है आज जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन हुआ है वहां के शिक्षकों ने अपने बच्चों का नाम प्राइवेट स्कूल से कटवाकर सरकारी स्कूल में करवा दिया है. तो जिस स्कूल में शिक्षकों के बच्चे पढ़ेंगे उससे अच्छी पढ़ाई और कहीं नहीं होगी.
सीएम ने आगे बताया कि एक बच्ची ने आज मुझसे कहा, कहा मेरे पिता रिक्शा चलाते हैं. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं और अब उस बच्ची को लगता है कि वो डॉक्टर बन सकती है. गरीबों के बच्चों के भी सपने हैं, लेकिन वो सपने पूरे नहीं होते क्योंकि सरकारी स्कूल अच्छे नहीं थे. मुझे खुशी हो रही है कि अमृतसर की पवित्र धरती से ये काम शुरू हुआ है. मैं वादा करता हूं कि आप सबके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. आज से ये काम शुरू हो गया है. आपके बच्चों के सपनों को सच करने की जिम्मेदारी मेरी है. 117 स्कूलों के निमार्ण कार्य शुरू हो गए हैं.
एमिनेंस स्कूलों का किया उद्घाटन
सीएम केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने आज एमिनेंस स्कूलों का उद्घाटन किया. अमृतसर में पहले फेज में आज मॉल रोड, जंडियाला, छेहर्टा और टाउन हॉल स्कूल का उद्घाटन किया गया. छेहर्टा और जंडियाला स्कूल का काम पूरा हो चुका है तो वहीं मॉल रोड स्कूल में ऑडोटोरियम और छत का काम चल रहा है, तो वहीं टाउन हाल स्कूल के बाहर बॉस्केट बॉल ग्राउंड का काम चल रहा है. इन दोनों स्कूलों में करीब 10 प्रतिशत काम अभी बाकी है. छेहर्टा के स्कूल में आज कार्यक्रम किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां की गई है.