Haryana News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल का नाम हर जगह चर्चा में है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम की गूंज हरियाणा विधानसभा में भी सुनाई दी है. बीजेपी के सहयोगी जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम को हरियाणा में आम आदमी पार्टी की एंट्री का डर सता है.


पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के जरिए रामकुमार गौतम ने जेजेपी-बीजेपी की सरकार को चेताने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल को आप छोटा मोटा बानिया मत मानना. वो पूरे पंजाब पर कब्जा कर चुका है. वो हरियाणा का रहने वाला है और वो दिल्ली में कब्जा कर गया. अब पंजाब पर भी कब्जा कर चुका है.''


रामकुमार गौतम ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल का अगला टारगेट हरियाणा है. इसलिए सीएम मनोहर लाल खट्टर सबको साथ लेकर चलो. मैं तो इतना ही कहना चाहता हूं मुख्यमंत्री महोदय.''


राज्य में एक्टिव है आम आदमी पार्टी


बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी हरियाणा की राजनीति में दोबारा से जोरदार तरीके से एंट्री करने के संकेत दिए जा रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद 15 पूर्व विधायकों ने हरियाणा में पार्टी ज्वाइन की है.


2014 के लोकसभा चुनाव से ही आम आदमी पार्टी हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है. हालांकि आम आदमी पार्टी को अभी तक हरियाणा में कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी पूर्व में जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर भी चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन पंजाब की जीत ने हरियाणा में आप को उम्मीद की नई किरण दे दी है. 


Bhagwant Mann ने पंजाब के लोगों को दिया शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता, साथ ही की यह अपील