Arvind Kejriwal ने पंजाब में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए की सरकार की तारीफ, कही ये बातें
Punjab में 8,736 स्कूल शिक्षकों को स्थायी करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही केजरीवाल ने सभी राज्य सरकारों से ऐसा कदम उठाने का आग्रह किया.
Kejriwal Praises Mann: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 8,736 स्कूल शिक्षकों को स्थायी करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार की शनिवार को सराहना की और सभी राज्य सरकारों से ऐसा कदम उठाने का आग्रह किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अतिथि शिक्षकों को स्थायी करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पेश किया था लेकिन केंद्र ने इसे मंजूरी नहीं दी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब सरकारी नौकरियों में कटौती की जा रही है और अधिक अस्थायी कर्मचारियों को काम पर रखा जा रहा है, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 8,736 शिक्षकों की सेवाओं को स्थायी किया है. यह कदम दूसरों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली में अतिथि और स्थायी शिक्षकों के प्रयासों से शिक्षा में ‘‘क्रांति’’ लाई गई है.
अस्पतालों को लेकर केजरीवाल ने किया ये दावा
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे अस्पतालों के स्थायी कर्मचारियों ने दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं सभी राज्य सरकारों से उनके अस्थायी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का आग्रह करता हूं. आम आदमी पार्टी की ओर से, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जहां भी हमारी सरकारें बनेंगी, हम अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करेंगे.’’ उन्होंने संविदा पर कर्मचारी रखे जाने की प्रणाली को ‘‘अत्यधिक शोषण वाला’’ करार देते हुए सवाल उठाया कि अगर अर्थव्यवस्था प्रगति कर रही है तो राज्यों और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में कटौती क्यों की जा रही है.
Punjab: होशियारपुर में गैस कटर से ATM मशीन काटकर हुई लूट, 9 लाख रुपये लेकर चंपत हुए बदमाश
पंजाब सरकार ने 8736 टीचर्स को किया परमानेंट
सीएम केजरीवाल ने इससे पूर्व कहा था कि पूरे देश में हवा यह चल रही है कि सरकारी नौकरी खत्म करो, सरकारी पदों पर भर्ती मत करो और उनकी जगह कच्चों को लगाओ और उनकी पूरी जिंदगी संविदा कर्मचारी के तौर पर बीत जाती है. पहली बार पूरे देश में किसी सरकार ने भगवंत मान जी की सरकार ने 8736 टीचर्स पक्का किया. पंजाब में और भी संविदा कर्मचारी हैं उनको पक्का करने पर मान साहब की सरकार काम कर रही है.