Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अमृतसर रणजीत एवेन्यू में आज केजरीवाल की रैली को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. यहीं नहीं, रैली में आप के वर्करों को पहुंचाने के लिए सरकार ने 700 बसें लगाई हैं. इस वजह से ना केवल कई रूट प्रभावित होंगे, बल्कि यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
3500 जवानों सुरक्षा में तैनात
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अमृतसर दौरे को लेकर शहर के सभी एसडीएम, तहसीलदार समेत करीब 150 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें क्लर्क से लेकर सेवादार तक शामिल हैं. मंगलवार को भी जिले के अधिकारी तैयारियों में जुटे दिखाई दिए. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3500 पुलिस के जवानों को शहर में जगह-जगह तैनात किया गया है.
एमिनेंस स्कूलों का करेंगे उद्घाटन
सीएम केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान आज एमिनेंस स्कूलों का उद्घाटन करेंगे. अमृतसर में पहले फेज में आज मॉल रोड, जंडियाला, छेहर्टा और टाउन हॉल स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा. छेहर्टा और जंडियाला स्कूल का काम पूरा हो चुका है तो वहीं मॉल रोड स्कूल में ऑडोटोरियम और छत का काम चल रहा है, तो वहीं टाउन हाल स्कूल के बाहर बॉस्केट बॉल ग्राउंड का काम चल रहा है. इन दोनों स्कूलों में करीब 10 प्रतिशत काम अभी बाकी है. छेहर्टा के स्कूल में आज कार्यक्रम किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां की गई है.
विधायकों ने की अफसरों के साथ बैठक
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे को लेकर मंगलवार शाम को विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रात 8 बजे भी मीटिंग की. उन्हें अराजक तत्वों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही कहा गया है कि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब दौरा आज से, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर होगा फैसला?