Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 92 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नतीजे आने के करीब एक महीने बाद जीत का राज खोला है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब के लोग वीआईपी कल्चर से परेशान थे और इसी वजह से आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिली.


अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को दूसरों से अलग बताया है. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''पंजाब के लोग वीआईपी कल्चर से परेशान हो चुकी थे. 75 साल के सियासी कल्चर में सिर्फ लूट चल रही थी. पांच साल तुम लूटो और पांच साल हम लूटे, ये सब चल रहा था. लोगों को समझ में आया कि आम आदमी पार्टी अलग है.''


पंजाब की जीत का क्रेडिट अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल को दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब में हमारी जीत के दो बड़े कारण रहे हैं. पंजाब के लोग वहां के सभी राजनीतिक दलों से खफा हो चुके थे. दूसरा पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार के मॉडल ने प्रभावित किया और हमें वहां जीत मिली.''


आप को 92 सीटों पर मिली जीत


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2017 में पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी. आम आदमी पार्टी अपने पहले चुनाव में 20 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. पांच साल बाद हालांकि आम आदमी पार्टी 92 सीटों के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही.


आम आदमी पार्टी की नज़रें अब दूसरे राज्यों में विस्तार करने पर हैं. आम आदमी पार्टी इस साल हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव के बाद से ही इन दोनों राज्यों में एक्टिव नज़र आ रहे हैं. 


Punjab News: महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़े कांग्रेसी, ड्रामा करने के लगाए आरोप