Haryana News:  हरियाणा जिला परिषद चुनावों में अपने प्रदर्शन से गदगद आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वहा 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों की पहली पसंद बनकर उभरेगी. बता दें कि जिला परिषद के चुनावों में आप दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आम आदमी पार्टी ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसके खाते में 15 सीटें आईं, जबकि बीजेपी को 100 में से 22 सीटों पर जीत नसीब हुई.


हरियाणा में जनता की पहली पसंद बनेगी आप


हरियाणा जिला परिषद चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित हुए थे. इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल ने सिरसा में 10 सीटें जीती थीं. हालांकि, झज्जर, हिसार, रेवाड़ी और रोहतक सहित कई जिलों की अधिकांश सीटों पर निर्दलीय जीते थे. चुनाव परिणामों से गदगद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हरियाणा के 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की पहली पसंद बनकर उभरेंगे और चुनावों में पहले नंबर की पार्टी बनेंगे.


2024 के विधानसभा चुनाव पर आप की नजर


गौरतलब है कि हरियाणा की 143 पंचायत समीतियों और 22 जिला परिषदों में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. 3,081 सदस्यों वाली पंचायत समितियां अपने-अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगी. इसके अलावा हरियाणा के 22 जिला परिषदों में 411 सदस्य हैं, जो अपने जिला परिषद अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. आम आदमी पार्टी इन चुनावों में अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रही है, निश्चित तौर पर उसे इस प्रदर्शन के दम पर बीजेपी शासित प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करने में मदद मिलेगी. आम आदमी पार्टी की नजरें इस समय हरियाणा में साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं, वह प्रदेश के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है.


हालांकि आदमपुर उपचुनाव में अपने उम्मीदवार सतेंद्र सिंह की हार से पार्टी को तगड़ा झटका भी लगा है. बता दें कि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने  15,740 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. केजरीवाल ने इस सीट पर उपचुनाव से पहले 7 सितंबर को हिसार में अपनी पार्टी के  'मेक इंडिया नंबर 1' अभियान की शुरुआत की थी.


यह भी पढ़ें:


Punjab: पैरा एथलीट ने CM मान के घर के पास किया प्रदर्शन, बोले- 'सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया'