Arvind Kejriwal in Punjab: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत करने पर सीएम भगवंत मान को बधाई दी. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हमारा मानना है कि देश में सभी को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए यह सभी का अधिकार है. मुझे खुशी है कि दिल्ली के बाद अब भगवंत मान की पंजाब सरकार ने वही शिक्षा क्रांति पंजाब में शुरू की है. दिल्ली के तर्ज पर अब पंजाब में भी एजुकेशन क्रांति आएगी. आज वन नेशन, वन एजुकेशन की पंजाब से शुरुआत हो चुकी है. 


'आजादी के 75 साल भी किसी पार्टी ने नहीं पूछा'


आजादी के 75 साल के बाद से किसी भी पार्टी या सरकार ने कभी आकर स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए वोट नहीं मांगा. आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद भी उन्होंने यह बात नहीं कही. उनका इरादा खराब है. वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों से वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन ना करने की अपील भी की है. केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन, कभी मत होने देना. ये देश को बर्बाद कर देंगे. नेता चुनाव से डरते हैं, यह चुनाव खत्म करना चाहते हैं. नेता वोट मांगने आता तो चार काम करके जाता है. वन नेशन वन इलेक्शन, साढ़े चार साल दुनिया घूमेंगे और 6 महीने शक्ल दिखाने आएंगे.






हर 15 दिन में नए स्कूल होंगे तैयार


वहीं इस दौरान CM भगवंत मान ने कहा कि, चुनावों से पहले सबसे बड़ी गारंटी शिक्षा की दी थी. हमने यह गारंटी पूरी की है. पहला स्कूल तैयार हो चुका है. अब सरकारी स्कूल में एडमिशन होने लगेगा. पंजाब के लिए लग रहा था कि यह इम्पॉसिबल है, लेकिन सभी ने मेहनत की और हमारा पहला एमिनेंस स्कूल तैयार हो चुका है. यहां पेरेंट्स ने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटाकर दाखिल करवाया है. यह पेरेंट्स का विश्वास है. अब हमने 20-20 किमी ट्रांसपोर्ट शुरू करवा दी है. पेरेंट्स इंटेलिजेंट बच्चियों को भी हटा लेते थे क्योंकि ट्रांसपोर्ट नहीं थे. पंजाब वाले इज्जत देखते थे. हम पूरे देश के लिए वन नेशन व एजुकेशन की बात करते हैं. जैसी अमीरों के बच्चों को शिक्षा मिलती है, वैसे ही गरीब के बच्चों को भी मिलने लगेगी. अब हर 15-15 दिन के बाद स्कूल तैयार होते रहेंगे और उनमें नवीनतम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.



यह भी पढ़ें: हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन के बीच खटपट? भूपिंदर सिंह हुड्डा के इस बयान से मची खलबली, बढ़ सकती है AAP की टेंशन