Punjab: 'पंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP जीतेगी 13 सीटें', गुरदासपुर में बोले केजरीवाल
Gurdaspur News: आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुदासपुर में विकास क्रांति रैली में शामिल हुए. साथ ही 1854 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की.
![Punjab: 'पंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP जीतेगी 13 सीटें', गुरदासपुर में बोले केजरीवाल Arvind Kejriwal said in Gurdaspur People are happy in Punjab AAP will win 13 seats in Lok Sabha elections 2024 Punjab: 'पंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP जीतेगी 13 सीटें', गुरदासपुर में बोले केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/baabf88533708fbeebf53db35e0d2a971701510303692367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ-साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) विकास क्रांति रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 1854 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन किया.
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पूरे 75 साल में जो काम गुरदासपुर में नहीं हुआ, एक दिन में AAP सरकार शुरू करने जा रही है. एक ही दिन में, एक लोक सभा में ₹1850 करोड़ के काम शुरू किए जा रहे हैं. पुरानी सरकारें कहती आई हैं कि पैसा नहीं है, खजाना खाली है. डेढ़ साल में हमने खजाना भर दिया, पैसे की कमी नहीं थी, नीयत की कमी थी. साथ ही इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में लोग खुश हैं और हमें विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में आर राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें जीतेंगी.
'हम किसी के कहने से अपना राज्य नहीं चलाएंगे'
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज हम यहां 1854 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. सबसे पहले हम उस काम में पैसा लगाते हैं, जिससे लोगों को फायदा हो. उन्होंने कहा कि हम किसी के कहने से अपना राज्य नहीं चलाएंगे. पंजाब धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. कुछ ही महीनों में पंजाब में रिकॉर्डतोड़ विकास हुआ है.
मान ने सनी देओल पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम मान ने अभिनेता और गुरदासपुर के बीजेपी सांसद सनी देओल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सनी देओल अपनी फिल्म की सफलता के लिए श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे, लेकिन 40 किमी पैदल चलकर गुरदासपुर नहीं आए. सीएम मान ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी भारत के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है. बहुत ही कम समय में आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. 'आप' एक सोच है और बदलाव का नाम है. पिछली सरकारों में सड़कें कागजों पर ही बनती थीं. एआई तकनीक के जरिए हमें 540 किमी ऐसी सड़कें मिलीं, जो सिर्फ कागजों पर थीं.
ये भी पढ़ें- Punjab: पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं से लूट को लेकर SGPC ने खड़े किए सवाल, कठोर कार्रवाई की मांग
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)