Punjab Election: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अगले हफ्ते उनका दल सीएम के चेहरे से पर्दा हटा देगा. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह बात अपने पंजाब के दो दिन के दौरे के दौरान कही है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. आप नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) सीएम पद का उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे हैं.


कोरोना वायरस से ठीक होने के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी अगले हफ्ते अपने सीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगी. अब इसके लिए किसी को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में लूट का सिलसिला बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा, ''इतने सालों से बादल परिवार और कांग्रेस दोनों मिलकर पंजाब को लूट रहे थे, ये सि​लसिला अब बंद होगा। पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी के कांड, बम ब्लास्ट, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हो रही है.'' 


कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए. आप मुखिया ने कहा, ''कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, चन्नी सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है.''


बता दें कि सीएम पद की रेस में आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के चीफ भगवंत मान का नाम सबसे आगे चल रहा है. भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. इसके साथ ही भगवंत मान दो बार संगरूर से सांसद चुने गए हैं.


Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी फाइनल कर चुकी है सीएम का चेहरा, जल्द होगा नाम का एलान