Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चौंकाने वाला दावा किया है. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब का हिस्सा बना सकती है. अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया और इसलिए चंडीगढ़ के लोगों से आप को वोट देने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि चंडीगढ़ में दिल्ली जैसा काम करने का वादा किया. उन्होंने कहा, ''यह अफवाह बड़ी तेजी से चल रही है. अफवाह गलत भी हो सकती है और सही भी. अफवाह यह चल रही है कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब के हाथों में सौंपने का प्लान बना चुकी है.''
इसी अफवाह के आधार पर केजरीवाल ने चंडीगढ़ के लोगों से वोट मांगे हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है. आप लोग आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए क्योंकि बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा. ऊपर तो आम आदमी पार्टी की सरकार होगी. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाएं.''
कांग्रेस और बीजेपी पर लगाए आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर चंडीगढ़ को बर्बाद करने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ को एशिया का सबसे सुंदर शहर माना जाता था, लेकिन पिछले 25 साल में कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर चंडीगढ़ का बेड़ा गर्क कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए पांच गांरटी पेश की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चंडीगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाएं और यहां के लोगों को पानी के लिए कोई बिल नहीं भरना होगा.