Punjab News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सिक्योरिटी में पंजाब पुलिस के अधिकारियों की तैनाती के दावे को पंजाब सरकार ने गलत बताया है. पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी में पंजाब पुलिस के कमांडो तैनात नहीं किए गए हैं. पंजाब पुलिस के एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी में पंजाब के कमांडो की तैनाती के दावे गलत हैं.


इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी में पंजाब पुलिस के कमांडो की तैनाती का दावा किया था. इसी दावे का जवाब देते हुए एके पांडे ने कहा, ''ट्विटर पर कुछ नेताओं की ओर से सिक्योरिटी को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वो गलत हैं.''


प्रवेश वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, ''अब अरविंद केजरीवाल के पास कुल 190 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए हो गए हैं. जो कहता था कभी सुरक्षा नहीं लूंगा, वीआईपी कल्चर को ख़त्म करूंगा. पहले 80 दिल्ली पुलिस द्वारा थे जो उनको कम लग रहे थे अब 82 कमांडो पंजाब पुलिस द्वारा आ गए ,18 उनके घर के लिए, 10 परिवार की सुरक्षा के लिए.''



विपक्ष लगा रहा है गंभीर आरोप


कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी इस दावे को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, ''अगर अरविंद केजरीवाल की मेगा सिक्योरिटी में पंजाब पुलिस के कमांडो होने की न्यूज सही है तो भी यह आम आदमी पार्टी के लिए शर्म की बात है. आम आदमी पार्टी वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा करती है. लेकिन उसके दावे झूठे हैं.''


बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बिजली फ्री करने के मुद्दे पर राज्य के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद से ही विपक्ष अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में बैठकर पंजाब की सरकार चलाने का आरोप लगा रहा है. 


Navjot Kaur Sidhu का हुआ सफल ऑपरेशन, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी