Punjab Election: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी नहीं बल्कि बेईमान आदमी हैं. पंजाब में ईडी ने चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की है और इसी मुद्दे की वजह से पंजाब के सीएम आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं. 


केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी के जरिए चन्नी की आम आदमी की छवि को निशाना बनाने की कोशिश की है. चन्नी पिछले साल मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही खुद को आम आदमी दिखाने की कोशिश में जुटे हैं. केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, ''चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं.''


मंगलवार को भी केजरीवाल ने अवैध बालू खनन को लेकर चन्नी पर हमला बोला था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था, ''यह दुखद है कि मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार पर बालू खनन को लेकर छापेमारी हो रही है.''


चन्नी ने दी सफाई


अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता ने पहले खुलासा किया था कि कैसे चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है.


वहीं चन्नी ने छापेमारी को मामले में उन्हें फंसाने का प्रयास करार दिया और दावा किया. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह बदला लेने के लिए किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने की शुरुआत में फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित किए बिना लौटना पड़ा था.


ईडी ने पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. इनमें से 8 करोड़ चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर के ठिकानों से हासिल हुए हैं.


Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, उम्मीदवारों के चयन पर पार्टी के भीतर उठे सवाल