Punjab News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अवैध रेत खनन के मामले को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी से पंजाब के बेहतर भविष्य की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इससे पहले ईडी ने चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) के रिश्तेदारों के घर में अवैध रेत खनन के मामले को लेकर छापेमारी की है. 


आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में बालू का अवैध खनन होने का दावा किया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यह दुखद है कि मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार के यहां अवैध रेत खनन के मामले में छापेमारी की जा रही है.''


अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चन्नी ने अवैध खनन के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा, ''इस बात का खुलासा होने के बावजूद, मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की और बल्कि उसका बचाव करने की कोशिश की. यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री और उनका परिवार अवैध रेत खनन में शामिल है. ऐसा इंसान जिनका परिवार अवैध खनन में लिप्त है, उनसे पंजाब के भविष्य के लिए आप क्या उम्मीद कर सकते हैं.''


चरणजीत चन्नी के करीबी पर हुई कार्रवाई


केजरीवाल ने आरोप लगाया, ''हम लगातार यह कहते रहे हैं कि उनके मंत्रिमंडल में कई लोग अवैध रेत खनन में शामिल हैं और चन्नी साहब खुद उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. चन्नी साहब उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर क्यों नहीं निकाल रहे? उन्हें अब भी मंत्रिमंडल में क्यों रखा है?''


ईडी ने मंगलवार को भूपिंदर सिंह उर्फ हनी नामक व्यक्ति के परिसर पर छापेमारी की जा रही है. उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. 


Punjab Election: पवन बंसल के बेटे को टिकट दे सकती है कांग्रेस, इस सीट से ठोंक रहे हैं दावेदारी