Punjab News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 'स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि, 75 साल हो गए आजादी को एक भी पार्टी या सरकार ने कभी आकर ये नहीं कहा कि हमें वोट दे दो हम आपके बच्चों के लिए स्कूल और अस्पताल बनाएंगे. पहले तो छोड़ो अब आम आदमी पार्टी आ गई है अभी भी नहीं कहते है. इससे पता चलता है कि, इनकी नियत खराब है. जो इन लोगों ने 75 साल में नहीं किया वो पंजाब सरकार ने डेढ़ साल में करके दिखा दिया.
सीएम आगे कहते हैं कि, 'अभी 'जवान' फिल्म आई है, जिसमें शाहरुख खान कहते हैं कि, कोई वोट मांगने आए तो धर्म या जाति के नाम पर वोट मत देना. वो कहते हैं कि जो वोट मांगने आए उससे पूछना कि, हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे? अगर हमारे घर में कोई बीमार होता है तो अच्छा इलाज दोगे?' पूरे देश में आप अकेली पार्टी है जो कहती है कि हमें वोट दो क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए काम करेंगे.
'दिल्ली में शुरू किया तब भी लोगों ने ताने दिए'
केजरीवाल ने आगे कहा कि, 75 साल बाद देश में एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी जो ठोक बजाकर कहती है कि, हमें वोट दो क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए काम करेंगे. सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए. जब हमने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए, तब भी सभी ने कहा कि दिल्ली में तो हो सकता है क्योंकि दिल्ली एक छोटा राज्य है. दूसरे राज्यों में नहीं हो सकता है, लेकिन आज मुझे खुशी है कि हमारी पंजाब की भगवंत मान सरकार ने वही शिक्षा क्रांति पंजाब के अंदर शुरू की है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन के बीच खटपट? भूपिंदर सिंह हुड्डा के इस बयान से मची खलबली, बढ़ सकती है AAP की टेंशन