Punjab News: आम आदमी पार्टी ने आखिरकार पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम के चेहरे से पर्दा हटाने का फैसला कर लिया है. मंगलवार दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के अपने सीएम के चेहरे की घोषणा करेगी. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इससे पहले सीएम का उम्मीदवार तय करने के लिए फोन नंबर जारी कर लोगों की राय मांगी.
पार्टी ने जानकारी दी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल मोहाली आएंगे. दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पिछले हफ्ते एक फोन नंबर जारी किया था. आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह लोगों से मिली राय के मुताबिक ही पंजाब में अपने सीएम का चेहरा फाइनल करेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से इस नंबर पर सीएम उम्मीदवार के लिए 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिलने का दावा किया जा चुका है.
भगवंत मान हैं रेस में आगे
हालांकि आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा बनने की रेस में भगवंत मान का नाम सबसे आगे है. भगवंत मान दो बार संगरुर से सांसद चुने जाने के अलावा आप की पंजाब यूनिट के मुखिया भी है. अरविंद केजरीवाल खुद यह बात कह चुके हैं कि वह भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनते हुए देखना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल हालांकि खुद को पहले ही आप के सीएम उम्मीदवार की रेस से बाहर कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो कमान पंजाब के ही व्यक्ति के पास रहेगी. पंजाब में 14 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
Punjab News: चुनाव आयोग ने बुलाई अहम मीटिंग, मतदान टालने की मांग पर हो सकता है विचार