Punjab News: आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 92 विधायकों चुनाव में जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के ऊपर चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे करने का दबाव भी है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब में यदि आम आदमी पार्टी का कोई विधायक किसी गलत काम में लिप्त पाया गया तो उसे जेल जाना होगा.


पंजाब में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल और भावी सीएम भगवंत मान ने रोड शो कर पंजाब की जनता का आभार जताया. पंजाब की जनता से किए गए वादों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि "कुछ वादे हम तुरंत पूरे करेंगे, लेकिन कुछ वादे पूरे करने में समय लग सकता है." 


केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनेगी और जो लूट चल रही थी, वो बंद होगी. अब एक-एक पैसा गरीबों और पंजाब के लोगों के पर खर्च होगा. अगर कोई मंत्री या एमएलए भी इधर-उधर करेगा, तो उसको छोड़ेंगे नहीं, सीधे जेल भेजेंगे. हम सारी गारंटी पूरी करेंगे. कुछ तुरंत पूरी हो सकती हैं और कुछ में थोड़ा समय लग सकता है."


पंजाब के लोगों को कहा शुक्रिया


केजरीवाल ने कहा, "16 मार्च को भगवंत मान के साथ पंजाब की पूरी जनता मुख्यमंत्री बनेगी. इस इंकलाब को आगे लेकर जाना है. हम रंगला पंजाब बनाएंगे, हंसता-खेलता पंजाब बनाएंगे. पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा है कि पंजाब के अंदर इतना बड़ा इंकलाब आ गया. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. हम पंजाब के तीन करोड़ लोगों के सामने नत-मस्तक हैं."


केजरीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "कई साल बाद पंजाब को पहली बार एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. मेरा छोटा भाई भगवंत मान कट्टर ईमानदार है. आपको एक ईमानदार सीएम मिला है. पंजाब में ईमानदार सरकार बनेगी."


Punjab News: भगवंत मान के शपथ ग्रहण को लेकर हुआ बदलाव, अकेले सीएम को ही दिलाई जाएगी शपथ