Haryana News: हरियाणा तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक तंवर ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अशोक तंवर ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में विपक्षी पार्टी सरकार के साथ मिल रहती है. अशोक तंवर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के पास आम लोगों की बात सुनने का वक्त नहीं है. इसके साथ ही अशोक तंवर ने 'एक नए हरियाणा' के लिए पूरे राज्य में एक यात्रा निकालने का दावा किया.


केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि ''मोदी के पास आम जनता की बात सुनने की फुर्सत नहीं  है. वह वहीं जाते हैं ,जहां चुनाव होता है. नोटबंदी, तेल के बढ़ते दाम और सरकारी कंपनियों के निजीकरण के मुद्दे पर लोगों ने उनकी ईमानदारी देख ली है. आज पूरे देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, केवल कुछ लोगों के हाथ भरे जा रहे हैं. हम पहले भी जहर घोलने वालों के साथ नहीं थे और अब टीएमसी के साथ मिलकर जहर घोलने वालों के खिलाफ लड़ेंगे.''


अशोक तंवर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अशोक तंवर ने कहा, ''जब हम कांग्रेस में थे, लोग कहते थे कि अध्यक्ष हो तो ऐसा हो. आज हरियाणा में विपक्ष किस बात का विपक्ष है. यहां विपक्ष बीजेपी के साथ सेटिंग की राजनीति करता है. अगर मुझे सांठगांठ की राजनीति करनी होती तो मैं कांग्रेस नहीं छोड़ता. हमारी लड़ाई पहले भी गुटबाजी और सांठगांठ की राजनीति के खिलाफ थी और आगे भी बानी रहेगी.''


हुड्डा की वजह से छोड़ी थी कांग्रेस


अशोक तंवर ने कहा, ''हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. सब पार्टियों ने मिलकर जो लूट मचाई है इस सच्चाई को अब हरियाणा के सामने लाना है. इसके लिए जल्द ही पूरे हरियाणा में एक यात्रा की जाएगी.''


बता दें कि अशोक तंवर करीब पांच साल तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ विवाद के चलते कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी. हाल ही में अशोक तंवर ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है.


Haryana News: डाडम हादसे में हरियाणा सरकार ने तेज की जांच, पांच सदस्यों की कमेटी गठित