Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने पंजाब में कांग्रेस पार्टी के हारने का दावा किया है. कांग्रेस के सीनियर नेता रहे अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) ने मंगलवार को ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. 


अश्विनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहना अब मुश्किल हो रहा था. अश्विनी कुमार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का ऑप्शन अभी खुला है. हालांकि फिलहाल उन्होंने किसी पार्टी में शामिल होने से इंकार किया है.


अश्विनी कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में नतीजे चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि वहां कांग्रेस चुनाव हार रही है और आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैं बहुत हफ्ते पंजाब के प्रचार में पार्टी संगठन के काम में लगा कि आया हूं और जो मैंने सचाई जमीनी हकीकत देखी है, उससे मुझको ये लगाता है कि वहां पर आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से आगे बढ़ रही है.''


मनीष तिवारी ने बताया बड़ा झटका


अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी पर खुद को अनदेखा करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''वजह साफ है कि पिछले काफी महीनों से अपने आप को असहज, असहाय और अनदेखा महसूस कर रहा था और मैंने ये समझा कि अब हम लोगों की जरूरत पार्टी में नहीं है. इसलिए इससे पहले की और जलालत सहनी पड़े मैंने अपने आप को पार्टी से अलग कर लिया.''


अश्विनी कुमार तीन बार पंजाब से राज्यसभा सांसद रहे हैं. अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने पर पंजाब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने दुख जाहिर किया है. मनीष तिवारी ने दावा किया है कि अश्विनी कुमार का पार्टी छोड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है.


Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह पर बोला हमला, लगाए बेहद ही गंभीर आरोप