Ashwini Kumar Resignation: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Election News) में मतदान से 5 दिन पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार में कानून मंत्री हे अश्विनी कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद अश्विनी कुमार ने कहा कि "पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि पार्टी के निष्ठावान लोग क्यों धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. मैंने ये फैसला अपनी ​अस्मिता और सम्मान को समक्ष रखकर लिया गया है. कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं है जो पहले थी."


पूर्व कानून मंत्री ने कहा- "आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक भूमिका और भी कम होगी. अब और दम से राजनीति करूंगा और अपनी तकदीर खुद लिखूंगा. आज देश को लोगों को जोड़ने वाली राजनीति की जरूरत है."


इस्तीफे का फैसला अचानक नहीं लिया- अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार ने कहा कि इस्तीफे का फैसला अचानक नहीं लिया है. बहुत दुखी मन से यह फैसला लिया है. आज का दिन मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला है. मैंने अभी नहीं सोचा कि किस पार्टी में जाना है और मैं किसी पार्टी को अछूत नहीं मानता. 


उन्होंने कहा कि  बहुत से विकल्प होते है. देश को ऐसी राजनीति की जरूरत है जो देश को जोड़ सके.


सबसे मुश्किल समय में सोनिया गांधी का साथ दिया- पूर्व कानून मंत्री
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि सोनिया गांधी के सबसे मुश्किल समय में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि पार्टी अपने तौर-तरीकों में सुधार करेगी और सुधारों को लागू करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इतने लोगों ने पार्टी छोड़ दी है.


उन्होंने कहा कि  किसी व्यक्ति को दोष दिए बिना, मैं कहूंगा कि कांग्रेस वह पार्टी नहीं है जो पहले थी, मैं कह सकता हूं कि पार्टी में बदलाव लाने वाला नेतृत्व नहीं है.


Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने किया दावा, इस वजह से किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत


Punjab Election 2022: बीजेपी ने चुनाव आयोग से नवजोत सिद्धू को बैन करने की अपील की, जानें क्या है इसकी वजह