Asian Games 2023: एशियन गेम्स में जीत पर हरियाणवी खिलाड़ियों की उपराष्ट्रपति ने की तारीफ, कहा- 'मैं पता लगाऊंगा कि...'
Jagdeep Dhankhar News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के खिलाड़ियों की तारीफ के लिए उपराष्ट्रपति का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रशंसा में हरियाणा के प्रति स्नेह भी है और संदेश भी.
Haryana News: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने रविवार को हिसार (Hisar) में आयोजित 'हरियाणा कृषि विकास मेले' में शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति ने एशियन गेम्स (Asian Games) में हरियाणवी खिलाड़ियों की जीत को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हरियाणा के दूध में, दही में, घी में, ऐसी के बात सै, कि वो कर बैठो जो दुनिया में कोई ना कर पावै! एशियन गेम्स में भी हरियाणा का डंका बज रहा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं. इसके लिए हरियाणा बधाई का पात्र है.
उपराष्ट्रपति के इस बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उपराष्ट्रपति का वीडियो शेयर करते हुए सीएम खट्टर ने लिखा, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तरफ से हिसार में आयोजित 'हरियाणा कृषि विकास मेले' में प्रदेश के लिए की गई इस प्रशंसा में हरियाणा के प्रति उनका स्नेह भी है और एक संदेश भी. निश्चित ही यह संदेश हरियाणावासियों को अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा, हृदय से आभार!"
भारत ने जीते 100 से ज्यादा मेडल
बता दें कि एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पहले बार देश ने 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं. वहीं इनमें 33 खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में मेडल हासिल किए हैं. इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों की अगर बात की जाए तो प्रदेश के 10 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल, 6 खिलाड़ियों ने रजत पदक और 17 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते हैं.
खिलाड़ियों की जीत से गदगद हैं सीएम खट्टर
प्रदेश के खिलाड़ियों की जीत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गदगद हैं. उन्होंने करोड़ों रुपये की राशि का एलान किया है. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रतिभाग खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी.