10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. वहीं पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा का चुनाव है. यूपी में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली बागी विधायक अदिति सिंह रायबरेली से विधायक हैं. बीजेपी ने अदिति सिंह को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाया है वहीं उनके पति अंगद सिंह पंजाब के नवांशहर सीट से विधायक हैं और एक बार फिर अंगद सिंह नवांशहर से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं. लेकिन पंजाब कांग्रेस का रूख देखते हुए नहीं लग रहा कि इस बार वो अंगद सिंह को टिकट देगी. 


हाल ही में पंजाब कांग्रेस ने अपनी 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी ऐसा माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में अंगद सिंह का टिकट मिल जाएगा लेकिन पहली सूची में नवांनगर के उम्मीदवार का नाम नहीं था. पंजाब के कई कांग्रेस नेता नवांनगर सीट से अंगद सिंह को टिकट दिलाना चाहते हैं दरअसल उनका परिवार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा आया है. अंगद सिंह के दादा दिलबाग सिंह राज्य में कृषि मंत्री रह चुके हैं.    


बीजेपी के साथ संबंध रखने के कारण पार्टी से हुई थीं निष्कासित


अदिति सिंह ने साल 2017 के यूपी इलेक्शन के दौरान बीजेपी की लहर के बावजूद भी रायबरेली की सीट निकाल ली थी उनके पिता अखिलेश यादव अलग-अलग पार्टियों में रहते हुए रायबरेली का पांच बार प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. अखिलेश यादव की 20 अगस्त साल 2019 में मौत हो गई. जिसके बाद अदिति सिंह हवा का रुख भांपते हुए बीजेपी सरकार की तारीफों में जुट गईं और 24 नवंबर साल 2021 को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गईं.    


अदिति सिंह बीजेपी तो पति कांग्रेस से मांग रहे हैं टिकट


अदिति सिंह ने साल 2017 में कांग्रेस नेता अंगद सिंह के साथ शादी हुई थी. वर्तमान में दोनों राज्यों में चुनाव है और दोनों चुनावी मैदान में भी हैं. अंगद सैनी और अदिति सिंह सुबह ही अपने-अपने क्षेत्रों में चले जाते हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे की पार्टी का विरोध करते हैं.  सोमवार को  बीजेपी नेता अदिति सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस चापलूसी से चलती है. मैं चाहती हं कि प्रियंका रायबरेली आए और यहां से चुनाव लड़ें. वहीं पंजाब में अंगद सैनी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस से बेहतर पार्टी कोई नहीं है. 


यह भी पढ़ें


UP Election: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, जानें- किसे दिया टिकट?


UP Election 2022 : जानिए- समाजवादी पार्टी ने अपने कितने विधायकों को दिया है टिकट और कितनों का कटा है टिकट