Charkhi Dadri News: JJP नेता को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा, महाबीर फौगाट और BJP नेता बबीता फौगाट पर हमले का आरोप
महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फौगाट पर हमला करवाने का आरोप लगा है कि यह आरोप उनके साथ भाई जेजेपी नेता सज्जन बलाली ने लगाया है, उनका कहना है कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनपर हमला करवाया गया है.
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली के घर में घुसकर उसपर हमला करने का मामला सामने आया है. घायल सज्जन बलाली को दादरी के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार जेजेपी नेता सज्जन बलाली ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है उनके भाई महाबीर फौगाट और और भतीजी बीजेपी नेता बबीता फौगाट पर साजिश के तहत हमला करने का आरोप लगाया है. वही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है.
घर में घुसकर किया हमला
गौरतलब है कि सज्जन बलाली 2000 से 2007 तक लगातार इनेलो के भिवानी जिला अध्यक्ष रहे हैं. पिछले दिनों जननायक जनता पार्टी में शामिल होने के बाद वे अपने परिवार के साथ अपने गांव में रह रहे हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि बीती रात कुछ लोग उनके बलाली के घर में घुस आए और उनपर अचानक हमला कर दिया. इसी दौरान परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए. दादरी के सदर अस्पताल में भर्ती जेजेपी नेता सज्जन बलाली ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनके बड़े भाई महाबीर फौगाट और भतीजी बबीता फौगाट ने मिलकर हमला करवाया है.
सुरक्षा की लगाई गुहार
जेजेपी नेता सज्जन बलाली ने बताया कि मामले की शिकायत झोझू कलां पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है. जेजेपी नेता ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाने के साथ-साथ सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. इस मामले में झोझू कलां थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि उनके पास इस मामले की शिकायत आई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आपको बता दें कि बबीता फोगाट देश की मशहूर रेसलर है वो 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में कानून व्यवस्था पर बोले अरविंद केजरीवाल- 'बिना गोली चलाए स्थिति को किया कंट्रोल'