Haryana News:  हरियाणा में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. कोच का कहना है कि वो पंचकूला में रात लगभग 9 बजे के करीब अपनी एक दोस्त के साथ स्कूटी में तेल ड़लवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रही थी, इस दौरान एक काले रंग की एंडेवर कार से उसे टक्कर मारने की कोशिश की. लेकिन वो बाल-बाल बच गई. महिला कोच ने सेक्टर-5 के थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.  


कोच ने धमकी मिलने का लगाया आरोप
जूनियर महिला कोच का कहना है कि इस हमले से 2 घंटे पहले ही उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली थी. जिसमें कहा गया था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे, लेकिन अब करके दिखाएंगे. इसके 2 घंटे के बाद उसपर हमला हो गया. कोच का कहना है कि इससे पहले भी कई बार उसे जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कोच ने बताया कि एंडेवर कार को चलाने वाले शख्स के लंबे-लंबे बाल थे और वो उसे मारने का इशारा कर रहा था. कई लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो तेज गति से वो फरार हो गया. 


कोच का कहना है कि उसने डायल 112 पर कॉल भी की थी लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. कोच ने सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को भी घटना की सूचना दी है. कोच का कहना है कि इस घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया है. 


कोच ने खेल मंत्री के खिलाफ दी थी शिकायत
आपको बता दें कि जूनियर महिला कोच ने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. कोच ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कोच का कहना है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद लगातार उसे धमकियां मिल रही है. 


यह भी पढ़ें: Weather Today: हरियाण-पंजाब में फिर करवट लेगा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, 3 मई तक IMD ने जारी किया अलर्ट