Haryana: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) हो चुकी है. मंदिर के उद्घाटन के बाद से वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई बस अपने रामलला की एक झलक पाना चाहता है. वहीं हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) भी इन दिनों भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के बाद अब खबर आ रही है कि हरियाणा के सीएम रामलला के दर्शन करने के लिए जल्द ही अयोध्या भी जाएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी कैबिनेट के साथ नौ फरवरी को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन यानी बुधवार को भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी ले रहे अपडेट
रामलला ने बुधवार को भक्तों को हरे रंग के वस्त्रों में दर्शन दिए. हरे वस्त्र और मुकुट धारण किए रामलला आज अपने भक्तों को 15 घंटे दर्शन देंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में दर्शन को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं. वहीं यूपी के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद ने कहा कि भक्तों को आज दर्शन करने में किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 4-4.5 लाख भक्तों ने मंदिर में पूजा की. मंदिर में भक्तों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान ने बढ़ाया नवजोत सिंह सिद्धू का कद, पंजाब प्रदेश चुनाव समिति में हुए शामिल