Haryana News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) को लेकर जहां देशभर में भक्तिमय माहौल है इस बीच दिल्ली और पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब हरियाणा में भी सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ कराने का फैसला किया है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के उपलक्ष्य में हरियाणा (Haryana) में इसका आयोजन होगा. आप ने इसके पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ शुरू किया था और गुजरात में भी ऐसा ही आयोजन करने का फैसला किया है. 


आप हरियाणा के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने गुरुवार को प्रेस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रही है. श्रीराम जी के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया जाए, इससे ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है. इसलिए 21 तारीख को अयोध्या के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दोपहर 2 बजे से सभी जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे. शहर के सभी लोगों को न्योता देकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन एकसाथ किया जाएगा. उसमें हमारे सभी साथी हिस्सा लेंगे.''



दिल्ली में हर महीने कराएगी सुंदरकांड का पाठ
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ करवाया था जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए थे. सीएम केजरीवाल ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. केजरीवाल ने बताया, ''आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. मैंने रोहिणी स्थित मंदिर में अपनी धर्मपत्नी के साथ आयोजन में सम्मिलित होकर प्रभु की आराधना की. भगवान सबके घर में बरक़त और ख़ुशियां दें और देश को ख़ूब तरक़्क़ी दें.'' सीएम केजरीवाल ने घोषणा की है कि अब हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ किाय जाएगा. 


ये भी पढ़ेंPunjab Politics: प्रताप सिंह बाजवा का मुख्यमंत्री मान पर निशाना, बोले- 'आप हमेशा नहीं रहने वाले हैं CM'