Haryana: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री आवास में एक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से समा बांधा. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी भजन गायक अवतार देखने को मिला. सीएम मनोहर लाल ने माइक पर भजन गया तो हरियाणा के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय और पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने भी उनकी तारीफ की.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है' भजन गाया. इसको सुनकर वहां मौजूद लोगों ने सीएम खट्टर की जमकर तारीफ की. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई बार अनोखे अंदाज में नजर आ चुके हैं. पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम खट्टर एक कमांडो की बुलेट बाइक चलाते नजर आए थे.


मुख्यमंत्री भी जाएंगे अयोध्या


वहीं सीएम खट्टर और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 2 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्रीराम के दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है. राज्य की जनता 9 और 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा सकेगी. विश्व हिंदू परिषद की योजना राज्य के हर जिले से 75-75 लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी है. जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल रहेंगे. अयोध्या ले जाने के लिए श्रद्धालुओं का चयन कैसे होगा इसको लेकर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और सरकार के अधिकारियों के साथ मंथन किया जा रहा है.


हर जिले से होगी बसों की व्यवस्था


हरियाणा सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार फरवरी में अलग-अलग जिलों से लोगों को वोल्वो बसों के माध्यम से अयोध्या के राम मंदिर तक ले जाने की योजना बनाई जा रही है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि प्रत्येक जिले से बसों की व्यवस्था की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: पंजाब के बाद हरियाणा के स्कूलों की भी बढ़ीं छुट्टियां, बढ़ती ठंड के बीच तीसरी कक्षा तक पढ़ाई 18 जनवरी तक बंद