Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM खट्टर का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- ‘अलग से अपनी डफली...’
Ramlala Pran Pratishtha: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर चीज में राजनीति ढूंढती है, लोगों की आस्था पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
![Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM खट्टर का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- ‘अलग से अपनी डफली...’ Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Haryana CM Manohar Lal Khattar targets Congress Leader Rahul Gandhi Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM खट्टर का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- ‘अलग से अपनी डफली...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/a1f5486fbadb218aafb76911d3e6ae0a1705997338604367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा भी राममय नजर आया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं सकता, उनको आस्था का पता नहीं है. जब आज पूरा देश राममय है तो उनको भी समाज के नागरिक होने के नाते राममय होना चाहिए. उनको भी अयोध्या आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कांग्रेस हर चीज में राजनीति ढूंढती है, लोगों की आस्था पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि आस्था का सम्मान करना चाहिए." वहीं असम में राहुल गांधी के धरने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि वे अलग से अपनी डफली बजाने के लिए धरने पर बैठे.
8-9 फरवरी को अयोध्या जाएंगे सीएम खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि वो भी अयोध्या जाकर श्री राम लला के दर्शन करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने फरवरी में 8-9 फरवरी का शेड्यूल तैयार किया है. वहीं उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन इतिहास बन गया है. ये दिन दीपावली की तरह उत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें हम सब भागीदार हुए. आने वाले पीढ़ियां भी इतिहास के इस दिन से प्रेरणा लेंगी.
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
सीएम खट्टर मंगलवार को रोहतक के राजकीय महिला कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में दो मंच बनाए गए हैं. एक एक मंच अति विशिष्ट व्यक्तियों और दूसरा मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बनाया गया है. वहीं इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रोहतक के मॉडल टाउन स्थित गुफा वाला मंदिर में दर्शन करने के लिए भी जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)