Rewari Crime: मंदिर में घुसकर दबंगों ने महंत से की मारपीट, फिर ग्रामीणों ने आरोपियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Rewari Crime: रेवाड़ी जिले के धामलवास गांव में एक मंहत पर सरपंच पति और उसके भतीजों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया. घायल महंत को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव धामलवास में एक मंहत पर हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव धामलवास के बाबा ढंण्ड वाला आश्रम में सरपंच पति और उसके भतीजों ने वहां रहने वाले महंत ज्योतिआदित्य नाथ पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोप है कि वो वहां लगें सीसीटीवी और डीवीआर भी साथ ले गए. घायल महंत को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए.
ट्रामा सेंटर के बाहर चले लाठी-डंडे
ग्रामीणों का ट्रामा सेंटर के अंदर ही आरोपियों से सामना हो गया. इसके बाद रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर के बाहर सर्कुलर रोड पर खूब लाठी-डंडे चले. मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव धामलावास में बाबा ढंड वाला आश्रम बना हुआ है. जिसमें महंत ज्योतिआदित्यनाथ काफी लंबे समय से रह रहे है. आरोप है कि कल शाम को जब महंत मंदिर में लेटे हुए थे, तो धामलावास गांव के सरपंच पति और उनके भतीजे लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और महंत पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों से बुरी तरह घायल हुए महंत को एक गांव के व्यक्ति ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया.
बड़े नेताओं की धमकी देता है सरपंच
बाबा ढंण्ड वाला आश्रम के महंत ज्योतिआदित्यनाथ पर हमले की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रामा सेंटर पहुंच गए. इस दौरान आरोपी भी वहां पर उन्हें दिखाई दिए तो उसके साथ ग्रामीणों का झगड़ा हो गया. उसके बाद ट्रामा सेंटर के बाहर खूब-लाठी डंडे चले, जिसमें और लोग भी घायल हो गए. ग्रामीणों की माने तो सरपंच बीजेपी समर्थित है और वह बार-बार बड़े नेताओं का नाम लेकर देख लेने की धमकी देते है. बरहाल इस पूरे मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग सड़क पर तांडव मचाते हुए दिख रहे है.
किसी ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
पुलिस अधिकारी शिव चरण का कहना है कि गुरुवार को महंत पर हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें ट्राॅमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल स्टॉफ की तरफ से ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. लिखित में अभी तक हमें कोई शिकायत किसी की भी तरफ से नहीं दी गई है. जैसे ही इस मामले में कोई शिकायत करता है हम तुरंत उस पर कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: Road Accident: पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 3 की मौत