पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस ने असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. फरीदकोट पंजाब की इस यूनिवर्सिटी ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत 32 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने और इनके बारे में विस्तार से
जानने के लिए आपको बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बीएफयूएचएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bfuhs.ac.in
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2021 है. इनके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं इसलिए और विलंब न करें और जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 17/2021 के अंतर्गत निकली हैं.
वैकेंसी डिटेल –
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.
असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियोलॉजी ) – 02 पद
ट्यूटर/डिमॉन्सट्रेटर (नर्सिंग) – 30 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में सुपर स्पेशियेलिटी की हो यानी डीएम या एमसीएच की डिग्री प्राप्त की हो. ऐसे कैंडिडेट्स को डायरेक्ट प्लेसमेंट दिया जाएगा.
इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीजी पूरा करने के बाद कम से कम तीन साल तक टीचिंग की है, वे भी आदन कर सकते हैं. जरूरी है कि कैंडिडेट के पास सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर या डिमॉन्सट्रेटर अथवा लेक्चरर के रूप में काम करने का अनुभव हो.
ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट ने मैट्रिक लेवल तक पंजाबी या इसके समकक्ष भाषा की परीक्षा पास की हो. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: