बाबा सद्दीकी मर्डर केस का पंजाब से कनेक्शन, मुंबई पुलिस की टीम ने लुधियाना से आरोपी को दबोचा
Baba Siddique Murder Case: बाबा सद्दीकी हत्या कांड में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी सुरजीत कुमार उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है. बब्बू को लुधियाना के सुंदर नगर से गिरफ्तार किया गया है.
Baba Siddique Murder Case: बाबा सद्दीकी हत्या कांड में मुबंई पुलिस, CIA -2 और काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने मिलकर इस मामले में एक बदमाश को काबू किया है. आरोपी की पहचान सुरजीत कुमार उर्फ बब्बू के रूप में हुई है. बाबा सद्दीकी मर्डर केस का पंजाब से कनेक्शन सामने आया है.
हाल ही में जालंधर देहात के रहने वाले युवक का नाम सामने आया था. जिसको लेकर मुबंई पुलिस ने जालंधर में दबिश दी. वहीं अब इस कत्ल का लुधियाना से कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस CIA-2 और काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने मिलकर इस मामले में एक बदमाश को काबू किया है. आरोपी की पहचान सुरजीत कुमार उर्फ बब्बू के रूप में हुई है.
बब्बू कोआज CIA-2 और काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने थाना जमालपुर के इलाका सुंदर नगर से दबोचा है. लुधियाना के SP-D अमनदीप सिंह बराड़ ने विशेष टीमों का गठन किया. इस टीम में काउंटर इंटेलीजेंस से इंस्पेक्टर विक्रम और कैलाश और CIA-2 से इंस्पेक्टर राजेश शर्मा और एएसआई रघुबीर सिंह शामिल थे. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि आरोपी सुजीत सुंदर नगर भामियां के इलाके में छिपा है तो पुलिस टीमों ने रेड कर उसे दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत मुंबई में रहता है और वह अपने ससुराल आया था. सूत्रों के अनुसार आरोपी नीतिन के खाते में 25 हजार रुपये आने थे, लेकिन उक्त आरोपी ने वह पैसे अपने खाते में डलवा लिए और उसे नीतिन को देने थे, लेकिन उससे पहले ही बब्बू को काबू कर लिया गया.
बता दें कि नितिन ने ही बाबा सिद्दीकी की रेकी की थी. जल्द पुलिस इस मामले में लेकर बड़े खुलासे कर सकती है. इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राम कनौजिया ने पूछताछ के दौरान पता चला कि सबसे पहले उसे ही NCP नेता बाबा सद्दीकी की हत्या की सुपारी दी गई थी और उसने इसके लिए एक करोड़ रुपये मांगे थे. पुलिस ने बताया कि इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों में से एक के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी की एक तस्वीर मिली थी, जिसे आरोपी को स्नैपचैट के जरिए उनके हैंडलर ने भेजा था.
(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Punjab Bypoll: अकाली दल से BJP में आए सोहन सिंह ठंडल को टिकट, छब्बेवाल से उम्मीदवार घोषित