Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में बताया है कि इस मामले में 15वें आरोपी सुजीत सुशील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 
 
मुंबई के घाटकोपर निवासी सुजीत सुशील सिंह को पुलिस ने लुधियाना से अपने कब्जे में लिया है. लुधियाना के जिस एरिया से सुजीत को कल गिरफ्तार किया गया है वहां उसके ससुराल है. पंजाब पुलिस ने बताया कि वह एक महीने पहले पंजाब के लुधियाना भाग गया था, जहां से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. वह एक महीने से अधिक समय से शहर में अपने ससुराल वालों के घर पर छिपा हुआ था.







बाबा सिद्दीकी की हाई प्रोफाइल हत्या मामले में वह आरोपी है. मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उसे तीन दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना के बारे में नितिन गौतम सप्रे-एक अन्य आरोपी ने सूचित किया था. खास बात यह है कि उसने हत्यारोपियों की मदद भी की थी. 


पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार सुजीत सुशील सिंह को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. डीजीपी ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि निर्बाध सहयोग के लिए हमारी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर, पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा को मजबूत करता है.


13 अक्टूबर को हुई थी सिद्दीकी की हत्या


बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या अज्ञात लोगों ने की थी. बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या उस समय हुई जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर थे. हमलावर गाड़ी से आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या से 15 दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. वह ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा में थे.


लंबे समय बाद दिखे पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर, 'पीएम मोदी से मिलकर किसानों के मुद्दे हल कराऊंगा'