Punjab: जालंधर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकी गिरफ्तार, टारगेट किलिंग को देने वाले थे अंजाम
Babbar Khalsa International: जालंधर से बब्बर खालसा इंटरनेशल के 2 आंतकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आतंकी टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे.
Punjab News: पंजाब के जालंधर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आंतकी पंजाब में किसी व्यक्ति की हत्या को अंजाम देने वाले थे. लेकिन, उससे पहले पुलिस के शिकंजे में फंस गए. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव मे सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी की है और टारगेट किलिंग को टाल दिया है.
डीजीपी की तरफ से आगे बताया गया है कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन यूएसए स्थित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा किया जाता था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी है. उन्हें आर्मेनिया से शमशेर सिंह उर्फ सेरा भी निर्देश देता था.
प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन, हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और शमशेर सिंह उर्फ सेरा के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा है.
‘आतंकियों से हथियार बरामद’
पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकियों से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. आरोपियों के खिलाफ अमृतसर एसएसओसी द्वारा यूएपीए और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब में संगठित अपराध को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
‘जनवरी में भी 2 आतंकियों की हुई थी गिरफ्तारी’
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने मोहाली से बब्बर खालसा इंटरनेशल के 2 आतंकियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. एक आतंकी को गोली लगी थी. आतंकियों की पहचान करण गुजरपुरिया और शरणप्रीत उर्फ सनी के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें- Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस और AAP विधायकों का एक-दूसरे पर पलटवार, कही ये बात