(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सनातन को लेकर बड़ा बयान, बोले- ‘निर्दोष हिंदुओं...’
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब संतों, वीरों की भूमि है. पंजाब एक समृद्ध भूमि है. मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है.
Punjab News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों पंजाब पहुंचे हुए हैं. पठानकोट (Pathankot) में उनका तीन दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagavad Gita) की कथा का कार्यक्रम है. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है. पंजाब एक समृद्ध भूमि है. राज्य के लोग प्यार करने वाले और बड़े दिल वाले हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है." उन्होंने कहा, "मैं बस इतना चाहता हूं कि विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों, मंदिरों में प्रवेश न करें या निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के लोगों को लालच न दें. इसलिए मैं देश भर में बढ़ रहा हूं."
‘हिंदुओं को प्रलोभन देकर करवाते हैं धर्मांतरण’
इससे पहले रविवार को भी धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है, यहां बड़े दिल वाले और प्यार करने वाले लोग रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मेरा मकसद सिर्फ सनातन और हमारी संस्कृति को देशभर में फैलाना है. उन्होंने कहा था कि मेरा मकसद सिर्फ विदेशी शक्तियों से गुरुद्वारों, मंदिरों बचाना और भोले-भाले हिंदुओं को प्रलोभन देकर करवाए जा रहे धर्मांतरण से बचाना है.
#WATCH | Pathankot, Punjab: Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri on Sanatana Dharma says, "In Punjab, people have a craze for Sanatana, there's Sanatana unity...We won't allow the anti-Sanatana evil forces that want to wipe out Sanatana and are luring our Hindus to convert… pic.twitter.com/XWBIHEsjJj
— ANI (@ANI) October 23, 2023 [/tw]
‘ये रघुवर का देश, बाबर का नहीं’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक देश में सख्त कानून नहीं बनाया जाता, तब तक निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जाता रहेगा. विधर्मी लोगों पर शिकंजा कसना जरूरी है, नहीं तो वो सनातनियों को प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वे दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे.