Bahadurgarh Traffic Police Action: हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ में पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. स्थानीय पुलिस ने पटाखा बजाने वाली 294 बुलेट मोटरसाइकिल्स पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने 418 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के भी चालान किए हैं. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) ने बताया कि यह चालान एक साल के अंतराल में किए गए हैं.
बहादुरगढ़ शहर में ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती कर रही है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दिनेश कुमार ने बताया कि उनके एक साल के कार्यकाल में अब तक बहादुरगढ़ में 294 बुलेट मोटरसाइकिल्स के चालान काटे गए हैं. यह वह बुलेट मोटरसाइकिल्स हैं, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं. इनसे पटाखे जैसी तेज आवाज निकलती है. ऐसे में मोटरसाइकिल्स मालिकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इतना ही नहीं ब्लैक फिल्म चढ़ी 418 गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
कई बुलेट मोटरसाइकिल्स किए गए जब्त
बाजार और भीड़भाड़ के स्थान पर शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल्स से पटाखे की तेज आवाज निकालते पकड़े गए. यह पटाखे गोली चलने जैसी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं, जिससे आम लोगों में दहशत फैलती है, इसलिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल्स को इंपाउंड किया और वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया.
आगे भी जारी रहेगी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि युवाओं में बुलेट से पटाखे बजाने का क्रेज बढ़ रहा है. गली, मोहल्लों, सड़कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम युवा पटाखे बजाते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है.