'सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं...', किसान आंदोलन पर कंगना रनौत पर बजरंग पूनिया का तंज?
Bajrang Punia News: किसानों को लेकर कंगना रनौत के बयान की हर तरफ से कड़ी आलोचना की जा रही है. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने भी बिना नाम लिए मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद पर हमला बोला है.
Bajrang Punia On Kangana Ranaut: किसान आंदोलन पर दिए बयान से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच बीजेपी ने भी कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य वो ऐसे बयान देने से बचें. अब पहलवान बजरंग पूनिया ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है.
बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं, उससे पचास गुना तेज हमारे गाँव के लोग ये गीत गा रहे हैं. ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के. कह रही है झोपड़ी औ' पूछते हैं खेत भी, कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गांव के. बिन लड़े कुछ भी यहां मिलता नहीं ये जानकर, अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गांव के."
किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं, उससे पचास गुना तेज हमारे गाँव के लोग ये गीत गा रहे हैं…
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 26, 2024
ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के
अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के
कह रही है झोपड़ी औ' पूछते हैं खेत भी,
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गांव… pic.twitter.com/5GdF9VKR95
कंगना रनौत ने क्या कहा था?
हिमाचल के मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि 3 विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस ले लिया गया, नहीं तो इन उपद्रवियों की बहुत बड़ी योजना थी और वो देश में कुछ भी कर सकते थे.
बीजेपी ने कंगना रनौत के बयान से किनारा किया
वहीं, बीजेपी ने भी किसान आंदोलन को लेकर सांसद कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी ने अपने सांसद के इस बयान से असहमति जाताई है. पार्टी ने कहा, ''बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति जताती है. पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को अनुमति नहीं है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांतों पर चल रही है.''
ये भी पढ़ें:
पूर्व CM बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी ने इस सीट पर ठोका दावा, कांग्रेस को दिया संदेश