Punjab Election: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बलबीर राजेवाल, लगाए ये गंभीर आरोप
Punjab News: बलबीर राजेवाल ने अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. राजेवाल ने हालांकि लखा सिधाना को टिकट देने के फैसले का बचाव किया.
![Punjab Election: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बलबीर राजेवाल, लगाए ये गंभीर आरोप Balbir Rajewal lashes out at AAP chief Arvind Kejriwal, accuses him for misusing his name Punjab Election: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बलबीर राजेवाल, लगाए ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/5e3c3de1c63b57aaf6b5a45a26877489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा के प्रमुख बलबीर सिंह राजेवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. राजेवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उनका नाम आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में प्रचारित किया और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. राजेवाल केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले कई किसान यूनियन में से एक मोर्चे का नेतृत्व कर रहे थे.
राजेवाल ने दिल्ली में पिछले साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में आरोपी लखा सिधाना को टिकट देने के अपने संगठन के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि किसान नेता शुरू में उन्हें नहीं चाहते थे, लेकिन वह लोगों की पसंद थे और सिधाना अपने तौर-तरीके बदलने का वादा किया है. किसान नेता ने निर्वाचन आयोग द्वारा उनके संगठन को पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित करने में देरी पर भी सवाल उठाए और बीजेपी की साजिश बताया.
एसएसएम के गठन से पहले, ऐसी अटकलें थीं कि आप ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए राजेवाल से सम्पर्क किया है. हालांकि आप ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. किसान नेता ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए आप के उनसे सम्पर्क करने की बात से इनकार किया, हालांकि उन्होंने दावा किया कि उनका नाम केजरीवाल द्वारा प्रचारित किया गया था.
केजरीवाल पर लगाए आरोप
राजेवाल ने कहा कि उन्होंने एक बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा था कि उनकी पार्टी ने पैसे लेकर टिकट दिये है. आप पहले भी इन आरोपों को खारिज कर चुकी है कि उन्होंने पैसे लेकर टिकट दिये है.
राजेवाल ने कहा कि आप ने 60 सीटों की मांग के बदले में उन्हें 20-25 सीट देने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, उन्होंने पहले आप के साथ गठबंधन से इनकार किया था और दावा किया था कि उनके संगठन ने कभी भी सीट बंटवारे पर पार्टी के साथ बातचीत नहीं की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)