Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी उन्हें सीएम का चेहरा बनाना चाहती थी. बलबीर राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बलबीर राजेवाल ने बताया है कि आखिर संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन क्यों नहीं हुआ.


किसान आंदोलन के बाद राजनीतिक पार्टी बनाने वाले बलबीर राजेवाल ने एबीपी सांझा को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''केजरीवाल मुझे चेहरा बनाना चाहते थे लेकिन टिकट मेरे मना करने के बावजूद दिए जा रहे थे इसलिए मैं पीछे हटा और आप में भी टिकट बिकते हैं.''


बलबीर राजेवाल ने बताया कि आप के साथ सीएम का चेहरा बनने के बातचीत किसान आंदोलन के बाद शुरू हुई. राजेवाल ने कहा, ''किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ही हमारी बात शुरू हुई. मैं चाहता था कि मुझे मालूम रहे कि पार्टी किन लोगों को टिकट दे रही है. आप ने आपराधिक छवि और भ्रष्टाचार करने वाले उम्मीदवार भी घोषित किए हैं. ये मुझे बर्दाश्त नहीं था. लुधियाना में जो हुआ वो सबूत है कि टिकट बचे गए हैं. इनके अपने कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं.''


राजेवाल ने मानी देरी की बात


बलबीर राजेवाल ने स्वीकार किया कि संयुक्त समाज मोर्चा के राजनीति में एंट्री करने में देरी हुई है. राजेवाल ने कहा, ''आप 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी थी. लेकिन हमें कहा जा रहा था कि उम्मीदवारों के नाम वापस ले सकते हैं. गठबंधन की उम्मीद बनी हुई थी. लेकिन फिर पता नहीं क्या हुआ. इनकी असलियत कुछ और है. हमें देरी हुई है. लेकिन संयुक्त समाज मोर्चा जमकर चुनाव लड़ेगा.''


बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी स्वीकार कर चुके हैं कि संयुक्त समाज मोर्चा के चुनाव लड़ने से आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. संयुक्त समाज मोर्चा ने बुधवार को 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.


Punjab Election: अरविंद केजरीवाल का दावा- बंद कमरे में सीएम का चेहरा नहीं बनना चाहते थे भगवंत मान